साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज हो गया है, सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की, वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था, श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, लेकिन टी20 सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार खेल दिखाया, मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्ररिकी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंडरिक्स के बीच पहले विकेट के लिए हुई 73 रन की साझेदारी हुई।
After the three-match ODI series between South Africa and Sri Lanka, it is now a T20 series, in the first match of the series, South Africa won by showing a great game, South Africa had to face defeat in the ODI series, Sri Lanka won the series 2-1, but in the first match of the T20 series, South Africa showed a strong game, in the match, South Africa won the toss and decided to bat, Quinton came to bat first for the South African team. There was a 73-run partnership for the first wicket between De Kock and Reeza Hendricks.
#SLvsSA #1stT20I #MatchHighlights